बिना पहियों वाली स्मार्ट कार ने सड़क पर उतरी तो पागल हो गए लोग, वीडियो वायरल
Jun 29, 2023, 11:18 AM IST
Tyreless car: बिना पहियों वाली कार देखी है कभी आपने. कार को देखने लोगों को हुजूम उमड़ा.लोगों ने कार चलते ही बजाई तालियां.इसे दुनिया की सबसे छोटी कार बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही व्हीललेस कार. आप भी क्या इसमें बैठने की सोच रहे हैं.