जब मगरमच्छ ने किया बाघ का शिकार, देखें Viral Video
Dec 05, 2020, 19:18 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता तालाब का पानी पी रहा है. तभी अचानक से पानी में शांत बैठा मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है और देखते ही देखते मगरमच्छ चीते का काम तमाम कर देता है. यह वीडियो ट्विटर यूजर @Saket_Badola ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ’60 सेकेंड्स में खत्म. शिकारी खुद शिकार बन गया.' देखिए हैरतअंगेज वीडियो....