Mysuru King Tipu Sultan: किसने बनाया था दुनिया का सबसे पहला रॉकेट
May 04, 2022, 11:01 AM IST
दुनिया का सबसे पहला रॉकेट मैसूर के शेर कहे जाने टीपू सुल्तान ने बनाया था और उनके द्वारा बनाए गए रॉकेट की तस्वीर आज भी नासा में रखी है. टीपू सुल्तान की बात आज हम इसलिए कर रह है कि क्योंकि आज ही के दिन यानी 4 मई को सन 1799 में अंग्रेजों ने धूर्तता से टीपू सुल्तान की हत्या करा दी थी. उस वक्त टीपू सुल्तान की उम्र 48 वर्ष थी... देखें वीडियो