Saint Ramanujacharya: जानें कौन थे संत रामानुजाचार्य जिनकी प्रतिमा का सीएम योगी ने अयोध्या में किया अनावरण
Oct 12, 2022, 17:02 PM IST
Who Was Ramanujacharya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बुधवार को संत श्री रामानुजाचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया. राजस्थान के मकराना मार्बल से बनी इस प्रतिमा का मंदिर में 120 वर्षों बाद अनावरण किया गया. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कि संत रामानुजाचार्य कौन थे संत रामानुजाचार्य का जन्म वर्ष 1017 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुआ था. वह 11वीं सदी के महान संत थे. उन्होंने देश भर में घूम-घूम कर समानता की भावना का प्रचार प्रसार किया था. उन्होंने श्रीभाष्यम वेदांत संग्रह की रचना भी की थी. 120 साल की उम्र में श्री रामानुजाचार्य का देहावसान हुआ था.