WATCH: जिम में क्यों हो रही लोगों की मौत, एक्पर्ट्स ने बताई असली वजह!
Reason for sudden death: कोई चलते चलते गिर रहा है तो कोई डांस करते करते हुए और किसी की जिम में एक्सरसाइज करते मौत हो रही है. ऐसी तस्वीरों के बार-बार आने के वजह से हर किसी के मन में ये चिंता थी कि युवाओं की मौत ऐसे क्यों हो रही है. खासतौर पर ऐसे लोग जो देखने में फिट हैं उनके साथ ऐसे अचानक मौत के कारण क्या हो सकते हैं;