डॉक्टरों को Branded Medicine से प्यार Generic से क्यों इनकार, देखें Exclusive Report
Generic Vs Branded Medicine: Generic दवाएं ब्रांडेड दवाओं से सस्ती होती है और उतनी ही असरदार होती हैं फिर भी डॉक्टर जेनेरिक दवाओं को लिखने से बचते हैं. जबकि सरकार विज्ञापनों के जरिये जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश करती रहती है. ज़ी न्यूज की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में समझिये कि आखिर ये खेल क्या है.