Twitter: जानें किस वजह से एलन मस्क ने बदला है ट्विटर का लोगो
Why Twitter New Logo: 4 अप्रैल की सुबह जैसे ही लोगों ने ट्विटर पर आए नोटिफिकेशन के लिए अपना अकाउंट विजिट किया, तो पता लगा ट्विटर की चिड़िया की जगह अब वहां Dogcoin वाला कुत्ता था. जिसके बाद पूरी दुनिया में यही सवाल उठने लगा कि चिड़िया के लोगो की जगह कुत्ता क्यों. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया. एलन मस्क ने ये फैसला अचानक लिया या फिर ये योजना के तहत किया गया.