Doctors Advice on Heart Problems: क्यों `धोखा` दे रहा युवाओं का दिल, जानें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ रघुवंशी से
Reasons of Heart Attacks: कहीं जिम में एक्सरसाइज करते वक्त, तो कहीं खेलते वक्त. और तो और डांस करते-करते अचानक दिल की धड़कन थम जाने के ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक का शिकार हुए ये लोग 40 की उम्र से भी कम के थे, और कुछ तो केवल अपनी किशोरावस्था थे. हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. और बड़ा सवाल ये उठता है कि बिल्कुल फिट दिखने के बावजूद युवाओं का दिल धोखा क्यों दे रहा है. इस वीडियो में होली फैमिली अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ रघुवंशी बता रहे हैं कि युवाओं में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं और आप अपने दिल का ख्याल कैसे रख सकते हैं.