Global Warming: ग्लोबल वार्मिंग से कैसे बढ़ रहा है दुनिया को खतरा, देखें ये रिपोर्ट
Global Warming Threat to The World: पिछले साल आपने गौर किया होगा कि सर्दी करीब 15 दिन लेट आईं नवंबर में भी लोग रात को पंखा चला कर सोए, क्या आपने कभी गौर किया है कि सर्दियों का मौसम छोटा क्यों होता जा रहा है. दरअसल इसकी वजह है ग्लोबल वार्मिंग. यूरोपियन यूनियन के वैज्ञानिक हालांकि इस पहले ही चेता चुके हैं कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है...देखिये ज़ी न्यूज डीएनए की स्पेशल रिपोर्ट.