Scorpion Shrine Amroha: अमरोहा की रहस्यमयी मजार ! हर जगह बिच्छू लेकिन आज तक किसी को काटा नहीं
Nov 10, 2022, 07:59 AM IST
Mystrious Bicchu Vali Mazar of Amroha: इंसानों और जानवरों की दोस्ती की कहानी तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन आज जो किस्सा आपको हम सुनाने जा रहे हैं वो अकल्पनीय है, अमरोहा के बिजनौर रोड पर एक मजार है जहां बिच्छू इंसानों से मोहब्बत निभाते हैं. इंसानों के साथ दोस्ती भरा रवैया रखते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इस मजार को बिच्छू वाली मजार क्यों कहते हैं तो आपको बता दें कि यहां मजार के कौने में रहने वाले बिच्छू ही इसकी खासियत हैं. मजार पर हर रोज सैकड़ों लोग मुराद मांगने के लिए आते हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक इस बिच्छू ने किसी इंसान को काटा नहीं है. बल्कि लोग तो इस बिच्छू के साथ बच्चों की तरह खेलते हैं. अमरोहा की यह रहस्यमयी मजार 850 वर्ष पुरानी बताई जाती है.