मथुरा में विधवा महिलाओं ने जमकर होली खेली, विदेशियों ने भी जमकर उड़ाया रंग गुलाल
Mar 06, 2023, 19:42 PM IST
मथुरा में विधवा महिलाओं ने सोमवार को जमकर होली खेली. इसमें देसी विदेशी कलाकार भी शामिल हुए. विदेशी महिलाओं ने भी खूब उड़ाया गुलाल. साथ ही नाच गाना किया.