Viral Video: पति को गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग करते देख महिला ने खोया आपा, बुरी तरह युवती को पीटा, मुंह पर कालिख पोत ले गई थाने
Agra Husband Girl Friend Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा के हरिपर्वत इलाके में शौहर अरशद को किसी अन्य युवती के साथ बाजार में शॉपिंग करते देख युवक क़ी पत्नि आपा खो बैठी. पत्नी ने पति क़ी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटा. इसके बाद पत्नी ने परिजनों संग मिलकर पति क़ी GF के बाल भी काट दिए. यही लोग युवती को पीटते हुए चेहरे पर कालिख पोतकऱ कोतवाली ले गए.