महिला के हाथों जमकर पीटा GRP सिपाही, आरोप सुनकर रह जाएंगे दंग WATCH VIDEO
Dec 16, 2022, 15:00 PM IST
Kanpur Pitai: नौबस्ता थानाक्षेत्र के हंसपुरम वॉटर पार्क में एक महिला ने घंटो हंगामा किया. महिला ने एक जीआरपी के सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. महिला का दावा है कि वो सिपाही की पत्नी है, और सिपाही ने 4-4 शादी कर रखी है जिसके वजह से उसकी पिटाई कर रही है. देखिए वीडियो....