Viral Video: सुबह-सुबह श्रीमती का प्यार पड़ गया भारी, चीखते चिल्लाते बाथरूम में भागा शख्स
Nov 19, 2022, 13:54 PM IST
Morning Tea Viral Video: कहते हैं जब किस्मत खराब होती है तो प्यार में भी आदमी जल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ इस शख्स के साथ. श्रीमती जी सुबह-सुबह प्यार दिखाने के लिए गरम-गरम चाय लेकर पहुंची. मगर गलती से चाय शख्स की पीठ पर गिर गई. जिसके बाद वह चीखता चिल्लाता वह बाथरूम में भागा और अपने ऊपर शावर चलाया तब कहीं जाकर थोड़ी सी राहत मिली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. अभी देखें ये मजेदार वीडियो