पत्नी ने दारोगा को चौकी में प्रेमिका के साथ पकड़ा, सरेआम उतारा इश्क का भूत
Dec 31, 2022, 11:43 AM IST
Asique Mijaj Daroga: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में प्रेमिका संग इश्क लड़ाते दारोगा पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था पत्नी ने वहीं पुलिस चौकी में प्रेमिका के सामने ही आशिक मिजाज दारोगा का भूत उतार दिया. पुलिस चौकी में ही दारोगा पति, उसकी प्रेमिका और पत्नी के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और दूसरे पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. वीडियो में देखें ये पूरा वाकया जब पत्नी ने दारोगा पति का गिरेबान पकड़ उसकी हालत खराब कर दी.