Ballia News: 10 साल बाद भिखारी जैसी हालत में मिला पति, सड़क पर बच्चे की तरह पत्नी करने लगी दुलार
Ballia Husband-Wife Trending News: बलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल के बाहर महिला को 10 साल पहले लापता हुआ उसका पति अचानक मिल गया. पति को भिखारी जैसी हालत में देख पत्नी बेहद भावुक हो गई और वहीं सड़क पर उसके बाल संवारते हुए बच्चों की तरह उससे लाड करने लगी.