Viral Video: मेंढक का गुड टाइम आया, सफेद सांप पर सवारी करता दिखा मेंढक
Nov 08, 2022, 07:27 AM IST
Frog Riding On Python: आपने सांप को मेंढक का शिकार करते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी मेंढक को सांप की सवारी करते हुए देखा है. इस वीडियो में देखिए कैसे एक मेंढक सफेद सांप पर बैठा हुआ है और सांप बड़े आराम से चला जा रहा है. यह वीडियो IFS Officer Sushant Nanda ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है बता दें कि आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा वन्यजीव से संबंधित रोचक और प्यारे वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं.