जंगली सूअर ने सड़क पार करते हुए किया ऐसा ड्रामा, आएगी हंसी
Dec 02, 2022, 09:18 AM IST
Wild Boar Drama Viral Video: ऐसा नहीं है केवल इंसान ही ड्रामेबाज होते हैं, जानवर भी कम ड्रामेबाज नहीं होते. इस वीडियो में देख लीजिए कैसे एक जंगली सूअर सड़क पार करते हुए खुद ही कार के नीचे घुस जाता है. जंगली सुअर की इस नौटंकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.