शेर को मिला सवा शेर और निकल गई जंगल के राजा की हवा वी़डियो वायरल
Apr 11, 2023, 11:09 AM IST
LION Viral Video : शेर को भी मिल गया सवा शेर. शेर जंगली भैंसों का शिकार करने चला था पर भैंसों ने एकजुट होकर उसे चौंका दिया था. भैंसों ने सींगों से उठा उठाकर उसे पटका.शेर पर लगातार हमले करते रहे भैंसे.जंगल के राजा को मैदान छोड़कर भागना पड़ा.