जब जंगल के राजा से भिड़ गए WILD DOG, जान बचाकर भागा शेर
Mar 19, 2021, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर से करीब 6 से 8 जंगली डॉग्स भिड़ गए. शेर कुछ देर तक जंगली डॉग्स से लड़ता रहा. जब उसपर जंगली डॉग्स भारी पड़ने लगे तो शेर भाग गया. Wild Dogs और शेर की लड़ाई के वीडियो को इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.