Rajaji National Park: गुस्से में गजराज ने मचाया उत्पात, मच गई चीख-पुकार
Elephant Created Havoc: उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में एक हाथी बेकाबू हो गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हाथी को बेकाबू देख जंगल सफारी के लिए आए लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भाग छूटे. यहां तक कि हाथी को काबू में करने वन विभाग के भी पसीने छूट गए.