Haridwar Elephant Video: हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, रिहायशी इलाकों में घूमते दिखे हाथी
Haridwar Elephant Video: हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में जंगली हाथियों का झुंड लगातार चहल कदमी कर रहा है. आज सुबह 4 जंगली हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके की गलियों में घूमता हुआ दिखा. स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है. वन विभाग से जंगली हाथियों को कॉलोनी में आने से रोकने की मांग की जा रही है. डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि हाथियों को हटाने के लिए टीमें गठित की गई हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे अपने घरों के आसपास की सुरक्षा बढ़ा लें.