Viral Video: तेंदुए ने बंदर के शिकार के लिए लगा दी जान की बाजी
Leopard Monkey Viral Video: ये तो सभी जानते हैं बंदर बड़ा शरारती जानवर होता है. लेकिन दूसरे जानवरों की तुलना में काफी समझदार भी होता है. इस वीडियो में देखिए कैसे खूंखार तेंदुए के आगे एक बंदर की एक ना चली. शिकार के लिए तेंदुए ने भी अपनी परवाह किए बगैर बंदर पर ऐसा हमला किया कि देखने वाले दंग रह जाएंगे.