क्या रायबरेली में कांग्रेस का आखिरी किला बचेगा या बीजेपी भेदेगी सोनिया गांधी का अभेद्य दुर्ग
Apr 25, 2023, 23:09 PM IST
रायबरेली से इलेक्शन की राम-राम. किसे जिताएगी रायबरेली की जनता ? रायबरेली में चारों तरफ निकाय का शोर. जनता के मन में आखिर क्या चल रहा है ?कांग्रेस के किले को भेद पाएगी बीजेपी ? रायबरेली में एक नगरपालिका और 9 नगर पंचायतें हैं.