मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाए जाने से यूपी में बीजेपी को कितना फायदा, ओपी राजभर से खास बातचीत
OP Rajbhar on Mohan Yadav: माना जा रहा है कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने से भाजपा यूपी में भी यादव वोट साधने में सफल होगी. इस विषय पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर से बात की ज़ी माडिया ने उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई. क्या कहा ओपी राजभर ने आप भी सुन लीजिए.