Mumbai Sinking: मुंबई पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, क्या वाकई साल 2050 तक पानी में डूब जाएगी मायानगरी? जानिए कारण और कहानी
Feb 20, 2023, 23:04 PM IST
Mumbai Sinking: वर्ल्ड मीटियरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड सितारों का घर मुंबई तिनका-तिनका कर हर रोज डूब रहा है. धरती पर बढ़ते हुए Sea Level के खतरे विनाश की चेतावनी दे रहे हैं और इस खतरे की चपेट में हमारा देश भी है. तो इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.