Raibareli Election 2024: रायबरेली में `चुनावी मेला`, नाक की लड़ाई..नेताओं की भीड़!
Raibareli Election 2024: रायबरेली को इस चुनाव की नंबर-वन सीट कह सकते हैं. रायबरेली में किसे पॉलिटिकल प्रॉफिट होगा, राहुल गांधी विरासत की सीट बचा पाएंगे या बीजेपी ये सीट भी छीन लेगी. इसके लिए आपको 4 जून तक रुकना होगा. रायबरेली में प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर जोर लगाया. कांग्रेस ने ITI मैदान में रैली की, जिसमें राहुल गांधी के लिये वोट मांगने खास तौर से सोनिया गांधी पहुंचीं. इस रिपोर्ट में देखिए यहां किसे फायदा होता नजर आ रहा है?