Bahraich Wolf Attack: बहराइच में फिर आया भेड़िया, चकमा देकर हुआ फरार; वीडियो देखें
Bahraich Wolf Attack: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक बार फिर भेड़िये ने एक महिला पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला अपने कमरे में सो रही थी. तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान भेड़िये ने महिला को बुरी तरह नोंचा और अपने जबड़े में दबोच कर घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा. हालांकि भेड़िया अपने इरादे में सफल नहीं हुआ. जैसे तैसे महिला की जान बच गई. आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. वहीं भागते हुए भेड़िये का वीडियो बाइक सवार एक युवक ने कैद कर लिया. आप भी ये वीडियो देखें