ट्रेन में आंटी जी ने बंदे को जमकर सूता और पैर पकड़वाए, वीडियो वायरल
Dec 29, 2022, 15:45 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अधेड़ उम्र की महिला एक शख्स की जमकर पिटाई करती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं महिला ने बंदे से पैर तक छुआ लिए. महिला का आरोप था कि वह शख्स ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था. जाहिर है जिस तरह महिला ने बंदे को ट्रेन में धोया वह आगे से महिलाओं को छेड़ना तो क्या उनसे कई मीटर दूर ही चलेगा.