Viral Video: महिला ने शोहदे को बीच सड़क दी ऐसी सजा, गिड़गिड़ा कर जान बख्श देने की भीख मांगता नजर आया
Jhansi Viral Video: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के नीचे और पेट्रोल पंप के सामने एक महिला ने छेड़खानी कर रहे शोहदो को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह रोता गिड़गिड़ाता हुआ अपनी जान बख्श देने की भीख मांगता नजर आया. महिला के साथ मौके पर खड़े एक पुरुष ने भी शोहदे को कई थप्पड़ लगाए. जबरदस्त पिटाई से शोहदा वहीं बेहोश हो गया, तब जाकर महिला वहां से गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.