Video: महिला ने जल्लाद की तरह अपने पालतू कुत्ते को उठा-उठाकर पटका, वीडियो देख डॉग लवर्स का खौला खून
Greater Noida/Bhupesh Pratap: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक महिला का अपने बेजुबान पालतू कुत्ते को बुरी तरह से उठा-उठाकर पटकने का वीडियो सामने आया है. घटना ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र महागुण मन्त्रा सोसाइटी की बताई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.