Panchkula: Oh shitt...पंचकूला में नदी में बही महिला की गाड़ी, बारिश के जलते शहर में मचा हाहाकार
सोनी कुमारी Mon, 03 Jul 2023-11:39 pm,
यूपी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. बारिश का बहाव इतना ज्यादा है कि लोगो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. बारिश को देखते हुए हरियाणा के भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पंचकूला से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बेहद हैरान करने वाली है. दरअसल पंचकूला के खड़क मंगोली के पास एक महिला माथा टेकने के लिए गई थी लेकिन बारिश के बहाव के कारण महिला की गाड़ी पंचकूला के नदी में बह गई. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए बारिश के बहाव में बहती हुई गाड़ी..