Video:थाने में महिला ने पकड़ा सर्वे कानूनगो का गिरेबान, वायरल वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान !
Video: उन्नाव के सदर तहसील गंगाघट कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला सर्वे कानूनगो का कॉलर पकड़े नजर आ रही है. साथ ही महिला सर्वे कानूनगो पर गंभीर आरोप भी लगा रही है. कोतवाली में मौजूद महिला सिपाहियों ने सर्वे कानूनगो का कॉलर छुड़ाया और मामले को शांत कराया. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि Zee UP Uttarakhand नहीं करता. आप भी ये वायरल वीडियो देखें