Lucknow Video: आगबबूला महिला ने अस्पताल में तोड़े कंप्यूटर-शीशे, हंगामे का वीडियो वायरल
Lucknow Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक महिला ने जमकर उधम काटा. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल से रिपोर्ट देर से मिलने के महिला आगबबूला हो गई. इसके बाद महिला ने अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला ने स्टाफ काउंटर पर रखा कंप्यूटर और शीशे तोड़ दिए. Wacth Video