Video: DCP ऑफिस में युवती ने काटा हंगामा, दहेज के मामले में न्याय की लगाई गुहार
Agra Vira Video: आगरा में डीसीपी सिटी कार्यालय में एक युवती ने अपने पिता के साथ पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. युवती का आरोप है कि उसका पुलिस वाला पति दहेज की मांग करता है और उसका शारीरिक शोषण करता है. युवती ने अपने देवर पर बलात्कार का आरोप लगाया. युवती का कहना था कि वो न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर थक गई है. बता दें कि युवती के साथ आया उसका पिता भी यूपी पुलिस में तैनात है.