Viral Video: नशे में नेता जी ने दिखाई हेकड़ी तो महिला ने जड़ दिए घूंसे
Drunk Former Councillor Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ी हटाने को लेकर पूर्व पार्षद दंपति से झगड़ बैठे. शराब के नशे में धुत्त नेता जी पति को गाली देने लगे तो महिला ने नेता जी को दो घूंसे जड़ कर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी.