Viral Video: महिला एयर पंप से भी तेज गति से भर रही गुब्बारे में हवा, यकीन न हो तो देखें वीडियो
Feb 20, 2022, 21:00 PM IST
सोशल मीडिया पर लोगों के ऐसे ऐसे हैरतअंगेज कारनामों के वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी से आंखें खुली रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला मुंह से गुब्बारे फुला रही है. यह महिला इतनी तेजी से गुब्बारे फुला रही है कि एयर पंप भी क्या ही इतनी फास्ट बलून फुलाता होगा. इसे देख आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. देखें वायरल वीडियो...