Noida News: साइबरथम मॉल बिल्डिंग का गेट गिरने से हादसा, महिला हुई घायल, कई लोग बाल-बाल बचे
Noida News: नोएडा के सेक्टर-137 स्थित साइबर थम मॉल का मैन गेट अचानक से टूटकर गिर गया. इस हादसे की चपेट में एक महिला आ गई लेकिन कई दूसरे लोग बाल-बाल बच गए. एक परिवार मॉल के अंदर एंट्री करने जा रहा था तभी अचानक मॉल का मैन गेट जो कि लोहे का था वो अचानक नीचे गिर गया जिसमे एक महिला दब गई थी. मामला सेक्टर 142 थाना क्षेत्र का है.