Video: कार से स्कूटी जरा सी क्या टकराई, स्कूटी युवकों पर काली बनकर दौड़ी महिला
Lucknow Viral Video: कार से स्कूटी की मामूली सी टक्कर के बाद लखनऊ में महिला के तांडव का वीडियो सामने आया है. महिला अपनी कार से डंडा निकालकर लाई और स्कूटी सवार दो युवकों के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें खूब हड़काया. महिला के काली जैसे इस रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.