Viral Reel: पुलिसवाली की वायरल रील SP तक पहुंची तो देखिये फिर क्या हुआ
Woman Police Viral Reel: रील के रोग से आम आदमी तो आम आदमी खाकी भी अछूती नहीं है. एक महिला पुलिस आरक्षी को फिल्मी गाने पर वर्दी में रील बनाना महंगा पड़ गया. वायरल रील का मसला एसपी तक पहुंचा तो एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. अब जरा वो रील भी देख लीजिए जिसके लिए महिला पुलिसकर्मी पर ये एक्शन लिया गया.