Video: महिला ने कपड़ों पर डीजल और गले में डाला फांसी का फंदा, पेड़ पर चढ़ किया हाई वोल्टेज ड्रामा
Hardoi Woman High Voltage Drama: यूपी के हरदोई में गले में फांसी का फंदा और कपड़ों पर डीजल डालकर एक महिला पेड़ पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी. महिला का आरोप था कि सखी के तौर पर काम कर रही उस महिला को ब्लॉक मिशन मैनेजर ने निकाल दिया. महिला की मांग थी कि ब्लॉक मिशन के मैनेजर पर कार्रवाई की जाए.