Viral Video: ईमानदारी हो तो ऐसी, महिला ने ट्रेन में लिया बकरे का भी टिकट
Woman Video Viral: अक्सर लोग ट्रेन या बस में यात्रा करते वक्त छोटे बच्चों तक का टिकट नहीं लेते हैं लेकिन एक महिला ने ट्रेन में अपने बकरे को साथ ले जाने के लिए उसका भी टिकट लिया. महिला यात्री की इस गजब ईमानदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.