Viral Video: कैमरे ने बचा लिया वर्ना दीदी ने तो खेल कर दिया था
Jun 19, 2022, 17:02 PM IST
Viral Video: सड़क पर अक्सर आपने अपनी आंखों के सामने दुर्घटनाएं होती देखी होंगी. ज्यादातर दुर्घटनाएं अपनी या किसी दूसरे की गलती की वजह से ही होती हैं. लेकिन उसका क्या जब आप खुद ही गिर जाएं और दूसरे को बोलें कि टक्कर मार दी. ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ उसकी बाइक के आगे दो महिलाएं स्कूटी पर जा रही थीं. और अचानक खुद ब खुद ही सड़क के बीचोबीच गिर गईं. एक महिला तुरंत खड़ी हुई और पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक से लड़ने लगी कि तुम्हें दिखाई नहीं देता, टक्कर मार दी. लेकिन युवक के पास ये सारा वाकया रिकॉर्ड हो गया था, वर्ना वो तो फंस जाता, आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो.