Viral Video: फोन पर मस्ती में बात करते-करते महिला ने भीड़ भरी बस में की वैक्सिंग, वीडियो वायरल
Woman Waxing in Moving Bus: अब इसे व्यस्तता कहें या फिर किसी को किसी का फर्क ना पड़ना. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लोगों से खचाखच भरी बस में फोन पर बात करते-करते पैरों पर वैक्सिंग कर रही है. यह वीडियो कोलंबिया के बोगोटा का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है.