Woman Viral Video: ये है नारी शक्ति, पेट्रोल से धो डाली कार !
Car Washing with Petrol Video: कहते हैं महिलाएं कुछ भी कर सकती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला पेट्रोल पंप पर अपनी कार धोती दिखाई दे रही है. जिस नोजल से वह कार पर धो रही है वह पेट्रोल का लग रहा है. अब यह पानी है या पेट्रोल यह कहना मुश्किल है.