Video: महिला ने बीच सड़क हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर बजा दी चप्पल, वीडियो वायरल
Jhansi Viral Video: झांसी थाना नवाबाद क्षेत्र एक महिला और दो युवकों ने हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष को बाइक से उतारकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. महिला ने हिंदूं वाहिनी के नेता पर चप्पल बरसाई तो वहीं युवकों ने खूब बेल्ट मारीं. पिटाई करने वाली महिला का आरोप था कि हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने 52 लाख रुपये लेकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा दी.