खेत में काम करती महिला पर टूट पड़े दबंग, दरिंदगी का वीडियो हुआ वायरल WATCH VIDEO
Nov 18, 2022, 17:36 PM IST
Raibareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक महिला पर दबंग उस वक्त टूट पड़े जब महिला खेतों में कुछ कम कर हही थी. महिला पर युवकों ने जमकर लात घूंसे बरसाए और निर्मम पिटाई कर दी. पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है देखिए वीडियो....