Video: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी के आगे आई महिला, वीडियो हुआ वायरल
Oct 02, 2022, 14:23 PM IST
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जालौन में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले के आगे एक महिला आ गई. महिला को सामने देख डिप्टी सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से ऊतर कर उससे उसकी फरियाद सुनी. बताया गया कि पति की मौत के बाद सास ससुर ने एक महिला को उसकी 3 साल की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने कई बार पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आहत होकर महिला शनिवार को उरई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी के आगे आ गई. महिला को गाड़ी के आगे आता देख डिप्टी सीएम ने गाड़ी रुकवाकर महिला की समस्या को सुना. साथ ही वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.