Women Driver In UP Roadways: रोडवेज बसों की कमान अब महिलाओं के हाथों में...
Jun 27, 2022, 09:53 AM IST
Women Driver In UP Roadways: अब रोजगार के रास्ते में चलेंगी उम्मीदों की बस. मतलब ये कि अब यूपी में अब रोडवेज बसों की कमान महिलाओं के हाथ में देखी जाएगी. महिला सुरक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुशल महिला चालकों को राज्य परिवहन निगम ने अवसर के दरवाजे खोल दिए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने प्रदेश में चलने वाले रोडवेज बसों में महिला ड्राइवरों की भर्ती की तैयारी कर ली है. अब महिला कंड़क्टर के साथ महिला ड्राइवर पिंक बस को चलाएंगी. सरकार की इस मुहिम से जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा नें बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं उनके रोजगार और सशक्तिकरण में भी खासा लाभ दिखेगा.