Amroha Video: महिलाओं में चली तड़ातड़ लाठियां, बड़े बड़े लठबाज वीडियो देख रह गए दंग
अमरोहा में महिलाओं में जमकर चली लाठी. महिलाओं में लाठी बाजी करते लाइव वीडियो वायरल.महिलाओं में मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद. मारपीट में चार महिलाएं घायल अस्पताल में भर्ती.गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सुनपुरा खुर्द का मामला बताया गया है. पुलिस को शिकायत मिली है.